To publish your requirement write us at

Tuesday, May 11, 2010

Justice for Nirupama: Demonstration at Jharkhand Bhawan at 11 AM tomorrow

Justice for Nirupama: Demonstration at Jharkhand Bhawan at 11 AM tomorrow

साथियों,
पत्रकार निरुपमा पाठक हत्याकांड में स्थानीय पुलिस ने सीधे तौर पर लापरवाही दिखाई है और वह अपनी जांच को स्थानीय दबाव में भटकाने की कोशिश कर रही है. जबकि इस हत्याकांड पर झारखंड सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट करने से बचती रही है.
 
झारखंड सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैए को देखते हुए ऑल इंडिया स्टुडेंट्स एसोसिएशन (आइसा), ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव वुमेन एसोसिएशन(एपवा) और जर्नलिस्ट्स यूनियन फॉर सिविल सोसायटी (जेयूसीएस) बुधवार, 12मई को झारखंड भवन पर प्रदर्शन करेंगे.
 
आप से अपील है कि व्यस्त समय से कुछ वक्त निकाल कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हों ताकि निरुपमा को न्याय दिलाने, साथ ही उन लोगों को यह संदेश देने में सफल हों, जो न केवल महिलाओं की आजादी पर हमला करते हैं, बल्कि उनकी हत्या करने से भी नहीं चूकते हैं.
 
दिनांक- 12 मई, 2010, बुधवार       
स्थान- झारखंड भवन, इंडियन एयरलाइंस कॉलोनी के सामने, वसंत विहार
समय- सुबह 11 बजे

 

निवेदक
ऑल इंडिया स्टुडेंट्स एसोसिएशन (आइसा),
ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव वुमेन एसोसिएशन(एपवा)
जर्नलिस्ट्स यूनियन फॉर सिविल सोसायटी (जेयूसीएस)
सम्पर्क
सुचेता डे - 09868383692
शेफालिका शेखर - 09868336118
रनवीर-09990476926
हिमांशु-098991323387
विजय प्रताप-09015898445
ऋषि कुमार सिंह-09313129941


--
Journalist's Union for Civil Society (JUCS)
jucsindia@gmail.com
www.jucsindia.blogspot.com

No comments: